आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने मुद्रास्फीति पर चिंता जताई

भारतीय रिजर्व बैंक ने फरवरी में ब्याज दरों को यथावत रखा था, इसका कारण यह था कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में सभी छह सदस्यों ने मुद्रास्फीति पर एकमत से चिंता जाहिर की थी।
उनमें से चार सदस्यों ने केंद्रीय बैंक की नीति के रुख में ‘उदार’ से ‘तटस्थ’ में बदलाव की जरूरत का समर्थन किया था। यह जानकारी बुधवार को जारी एमपीसी बैठक के मिनट्स से मिली है।

Updated : 23 February 2017, 12:38 PM IST
google-preferred

 मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने फरवरी में ब्याज दरों को यथावत रखा था, इसका कारण यह था कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) में सभी छह सदस्यों ने मुद्रास्फीति पर एकमत से चिंता जाहिर की थी। 

 

उनमें से चार सदस्यों ने केंद्रीय बैंक की नीति के रुख में 'उदार' से 'तटस्थ' में बदलाव की जरूरत का समर्थन किया था। यह जानकारी बुधवार को जारी एमपीसी बैठक के मिनट्स से मिली है। 

 

यह भी पढ़ें: डिजिटल बैंकिंग नहीं अपनायी तो इतिहास बन जाएंगे बैंक

 

आरबीआई ने इस महीने की शुरुआत में चालू वित्त वर्ष की छठी और आखिरी मौद्रिक समीक्षा में अपनी नीति को 'उदार' से 'तटस्थ' बनाते हुए वाणिज्यिक बैंकों के लिए अल्पकालिक ऋण की दरों को बिना किसी बदलाव के 6.25 फीसदी पर रखा था।

आरबीआई

 

इन मिनट्स में बताया गया है कि आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा था, "उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) को चार फीसदी पर रखने के लिए आवश्यक है कि हमें ऐसा दृष्टिकोण अपनाना होगा, जो लक्ष्य को प्राप्त करने के साथ ही स्थायित्व भी सुनिश्चित करे। इसलिए हमें मौद्रिक नीति को 'उदार' से 'तटस्थ' बनाना होगा।"

 

यह भी पढ़ें: नकली नोटों को पहचानने के लिए बीएसएफ जवान लेंगे ट्रेनिंग, RBI से चल रही है बात

 

आरबीआई के दो सदस्यों विराल आचार्य और मिशेल पात्रा ने गर्वनर की राय से सहमति जताई थी। वहीं, दो सदस्यों चेतन घाटे और पामी दुआ ने इस राय पर तटस्थता प्रकट की थी।  (आईएएनएस)

Published : 
  • 23 February 2017, 12:38 PM IST

Related News

No related posts found.