

महराजगंज जनपद के निचलौल थाना क्षेत्र में कुछ दिनों पूर्व एक पिता और छोटे भाई ने मिलकर अपने ही सगे पुत्र को लाठी डंडों से पीटकर मार डाला था। इसके बाद शव को छिपाकर पुलिस को गुमराह कर रहे थे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
निचलौल (महराजगंज): थाना क्षेत्र में 9/10 मई की रात एक पिता और छोटे भाई ने मिलकर अपने ही सगे पुत्र को लाठी डंडों से पीटकर मार डाला था। इसके बाद शव को छिपाकर पुलिस को गुमराह कर रहे थे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के पिपराकाजी टोला कपिया निवासी वकील साहनी उर्फ राजू (मृतक) पुत्र कैलाश साहनी कुछ दिनों पहले नशे की हालत में घर आया। घर पर वह अपने पिता कैलाश साहनी व छोटे भाई मुनील साहनी से किसी बात को लेकर झगड़ा करने लगा। इससे तंग आकर दोनों ने मिलकर वकील को लाठी डंडों से खूब पीटा।
कुछ देर बाद जब दोनों का गुस्सा शांत हुआ तो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में ही वकील ने दम तोड़ दिया। जेल जाने के भय से दोनों ने वकील के शव को कर्बलहवा घाट के पास लकड़ी से बांध कर पानी में छिपा दिया था।
इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा संख्या 289/24 धारा 304, 201 के तहत केस पंजीकृत किया था।
इस संबंध में थानाध्यक्ष निचलौल सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अभियुक्त कैलाश साहनी पुत्र रामसुभग व मुनील पुत्र कैलाश साहनी निवासी पिपराकाजी टोला कपिया पर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।
दोनों अभियुक्तों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।