Delhi: अतिक्रमण-रोधी अभियान के दौरान गिराई गई मस्जिद की चारदीवारी, वकील ने डाली बाधा, जानिए क्या हुआ आगे

डीएन ब्यूरो

अतिक्रमण-रोधी अभियान के दौरान मंगलवार को नयी दिल्ली के बंगाली मार्केट स्थित एक मस्जिद की चारदीवारी को ढहाया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली नगर पालिका परिषद (फ़ाइल)
दिल्ली नगर पालिका परिषद (फ़ाइल)


नई दिल्ली: अतिक्रमण-रोधी अभियान के दौरान मंगलवार को नयी दिल्ली के बंगाली मार्केट स्थित एक मस्जिद की चारदीवारी को ढहाया गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

भूमि एवं विकास कार्यालय (एलएंडडीओ), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अतिक्रमण हटाने को लेकर संयुक्त अभियान चलाया ।

यह भी पढ़ें | दिल्ली फिर हुई शर्मसार, महिला से गैंगरेप की वारदात

सूत्र ने कहा, ‘‘मस्जिद को छुआ तक नहीं गया। यह सिर्फ एक चारदीवारी थी जिसे गिराया गया, क्योंकि यह एक अतिक्रमण था।’’

अतिक्रमण-रोधी अभियान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा।

यह भी पढ़ें | कैलाश सत्यार्थी के घर से चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) प्रणव तायल ने कहा कि अभियान के दौरान वकील महमूद प्राचा ने बाधा डाली।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें समझाया गया और कर्मचारियों द्वारा आदेश की प्रति दिखाई गई। इसके बाद उन्हें मौके से हटा दिया गया।’’










संबंधित समाचार