

यूपी के बाराबंकी से आत्महत्या का मामला सामने आया है। इस मामले ने सभी का दिल दहला कर रख दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: जनपद के असंद्रा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली और दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां श्री दुर्गा विद्या मंदिर स्कूल के पीछे जंगल में नीम के पेड़ से 22 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। मृतक की पहचान लक्ष्मण के रूप में हुई है, जो हाल ही में गांव के पास झोपड़ी में अकेला रह रहा था।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना का पता तब चला जब खेत में काम कर रहे कुछ मजदूरों की नजर जंगल की तरफ गई। उन्होंने पेड़ से लटके शव को देखा और तुरंत स्थानीय लोगों और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद असंद्रा थाने से एसआई राकेश यादव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया कि मृतक के पास एक मोबाइल फोन मिला है, जिसकी मदद से उसकी पहचान हुई। शुरुआती जांच में पता चला है कि युवक ने नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाई है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और वजह है। घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए।
सभी पहलुओं से मामले की गंभीरता से जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस अब युवक के मोबाइल डाटा की जांच कर रही है और उसके परिजनों व परिचितों से पूछताछ कर रही है, ताकि पता चल सके कि लक्ष्मण ने ऐसा कदम क्यों उठाया। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।