Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी को लगी गंभीर चोट

भारतीय टीम के खिलाफ मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दो वनडे मैचों में शानदार खेल दिखाया। आज के मैच में भी भारत को ऑस्ट्रेलिया ने मात दी है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बुरी खबर आई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 29 November 2020, 5:36 PM IST
google-preferred

सिडनीः लगातार दूसरी बार भारत को हराने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने सीरीज अपने नाम कर ली है। खासकर ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी ने बखूबी खेल को संभाला, लेकिन इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए एक बुरी खबर भी आई है।

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजी डेविड वार्नर रविवार को भारत के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए और उनका स्कैन कराया गया है।

भारत की पारी के चौथे ओवर के दौरान शिखर धवन ने मिड ऑफ में गेंद को हिट किया जिसे रोकने के दौरान वार्नर को कमर में चोट लग गयी। दर्द में कराहते हुए वह टीम फीजियो और ग्लेन मैक्सवेल के सहारे मैदान से बाहर चले गए। चोट और दर्द को देखते हुए माना जा रहा है कि डेविड वार्नर को कम से कम तीसरे वनडे मैच से बाहर होना पड़ सकता है। ये खबर जरूर ऑस्ट्रेलिया के लिए दुख भरी है।

Published : 
  • 29 November 2020, 5:36 PM IST