JEE Main 2023: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन से जुड़ी ये अहम जानकारी आपके लिए है महत्वपूर्ण

इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे सत्र के लिये आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई और यह 12 मार्च को समाप्त होगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 February 2023, 12:21 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे सत्र के लिये आवेदन की प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई और यह 12 मार्च को समाप्त होगी। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) 2023 का दूसरा सत्र 6 अप्रैल से 12 अप्रैल तक चलेगा और इसमें 13 अप्रैल एवं 15 अप्रैल सुरक्षित दिवस के रूप में तय किये गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनटीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘परीक्षा के शहर, प्रवेश कार्ड डाउनलोड करने और परिणाम घोषित करने की तिथि के बारे में अग्रिम जानकारी पोर्टल पर उपयुक्त समय पर दी जायेगी

No related posts found.