Lucknow: सोना तस्करी के लिए आरोपियों ने अपनाया ये गजब तरीका, देख कस्टम विभाग ने भी पकड़ लिया अपना सिर

डीएन ब्यूरो

यूपी की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को कस्टम विभाग ने करोड़ों का सोना पकड़ा है। तस्करों ने सोना लाने के लिए जो तरीका आजमाया था, वो काफी हैरान करने वाला था। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कस्टम विभाग ने जब्त किया सोना
कस्टम विभाग ने जब्त किया सोना


लखनऊः चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रविवार को कस्टम विभाग ने तीन किलो सोना पकड़ा है। ये सोना दुबई से लाया जा रहा था, सोना लाने के लिए आरोपियों ने जो तरीका आजमाया था, उसे देख हर कोई हैरान है।

रविवार को विमान संख्या FX 8325 और SG 138 और AI 1930 से उतरे चार यात्रियों से ये सोना बरामद हुआ है। इस सोने की कीमत 1,49,10,000 बताई जा रही है। तस्करों ने सोने को पेस्ट के रूप में ढालकर अपने अंडरवियर की बेल्ट वाले एरिया में छिपाया था। कस्टम विभाग की मुस्तैदी से तस्कर गिरफ्त में आ गए।  

यह भी पढ़ें | यूपी हुआ पानी-पानी, बाढ़ की गंभीर स्थिति से जन जीवन अस्त-व्यस्त, सेना ने भी संभाला मदद का मोर्चा

सोने का पेस्ट बनाकर अंडरवियर में छुपाया 

कस्टम डिप्टी कमिश्नर निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से विमान संख्या FX 8325,SG 138 और AI(एयर इंडिया)की विमान संख्या AI 1930 के जरिए लखनऊ पहुंचे चार यात्रियों के पास कस्टम विभाग की चेकिंग के दौरान कुल 3 किलो ग्राम सोना बरामद किया गया है। बरामद हुए सोने की कुल कीमत 1 करोड़ 49 लाख 10 हज़ार रूपये है। सोने को पेस्ट के रूप में ढालकर चारों यात्री अंडरवियर के बेल्ट क्षेत्र के अंदर के हिस्से में सिलकर सोना लेकर आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि अधिकारियों को धोखा देने के लिए इन लोगों ने जीन्स के नीचे दो अंडरवियर पहने हुए थे। संदेह होने पर कस्टम के अधिकारियों ने यात्रियों की सघन तलाशी की और सोना बरामद किया।

यह भी पढ़ें | लखनऊ: खाकी का अत्याचार.. अंधेरे में शिक्षक उम्मीदवारों पर लाठीचार्ज, घसीटकर किया बाहर, कई चोटिल

इन आरोपियों के पास से ना ही कोई कागजात मिले है और ना ही इन लोगों ने इसकी कोई पूरी जानकारी दी है। चारों आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया है।










संबंधित समाचार