Mumbai: लाखों रूपये के मादक पदार्थों के साथ दो गिरफ्तार

पुलिस ने 16.68 लाख रुपये की कीमत का 37.39 किलोग्राम गांजा (मादक पदार्थ) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 March 2024, 3:40 PM IST
google-preferred

ठाणे: पुलिस ने ठाणे जिले के भिवंडी इलाके से 16.68 लाख रुपये की कीमत का 37.39 किलोग्राम गांजा (मादक पदार्थ) के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई। 

यह भी पढ़ें: लाखों रूपये के मादक पदार्थों के साथ दो गिरफ्तार 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ओडिशा के रहने वाले दो व्यक्तियों 31 वर्षीय राजकिशोर धूतकृष्ण बेहरा और 29 वर्षीय सागर सुरेंद्र नायक के रूप में हुई है।

दोनों आरोपियों को भिवंडी इलाके में अंजुरफाटा-वसई रोड पर सड़क किनारे एक भोजनालय के पास से दबोचा गया।

यह भी पढ़ें: 3.6 लाख रुपये मूल्य के मादक के साथ तस्कर गिरफ्तार 

पुलिस ने दोनों के खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। 

Published : 

No related posts found.