महाराष्ट्र: 3.6 लाख रुपये मूल्य के मादक के साथ तस्कर गिरफ्तार

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से आठ किलोग्राम गांजा और अन्य मादक पदार्थ बरामद हुए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 6 January 2024, 10:24 AM IST
google-preferred

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से आठ किलोग्राम गांजा और अन्य मादक पदार्थ बरामद हुए। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आरोपी अशरफ रहियम बेग उर्फ डैनी को शुक्रवार को ठाणे शहर के मुंब्रा के जीवन बाग इलाके से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर बेग को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान, अधिकारियों ने 140 बोतल कफ सिरप और आठ किलोग्राम गांजा बरामद किया। जब्त किए गए मादक पदार्थों की कीमत 3,60,000 रुपये आंकी गई है। आरोपी द्वारा इस्तेमाल की गई एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने बताया कि बेग पहले से ही 2023 के मादक पदार्थ संबंधी एक मामले में वांछित था, जिसमें 4,25,000 रुपये मूल्य के कफ सिरप की 720 बोतलें जब्त की गई थीं।

Published : 
  • 6 January 2024, 10:24 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement