Ratlam: कपड़ा व्यापारी की हत्या, आरोपी हिरासत में

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक कपड़ा व्यापारी की हत्या कर दी गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 8 February 2023, 5:12 PM IST
google-preferred

रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक कपड़ा व्यापारी की हत्या कर दी गई।

जिला मुख्यालय से करीब 18 किमी दूर स्थित ग्राम शिवगढ़ में एक सरकारी हायर सेकंडरी स्कूल के ग्राउंड में मंगलवार रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया था।

कपड़ा व्यापारी 19 वर्षीय अभिषेक पाटनी और उनके साथी ऋषभ व गौरव सोनी आदि के साथ दूसरे पक्ष के लोगो ने लाठियों से मारपीट कर चाकू से वार किए। इससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं दूसरे पक्ष के महेश हा़ड़ा, अंकित, रवि राठौड़ को भी चोट आई थी। घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन तब तक अभिषेक की मौत हो चुकी थी। डाक्टर ने परीक्षण कर उसे मृत घोषित किया।

इसके बाद उसका शव पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कालेज भिजवाया गया। वहीं घायल ऋषभ, गौरव व दूसरे पक्ष के महेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। (वार्ता)

Published : 
  • 8 February 2023, 5:12 PM IST

Related News

No related posts found.