Jammu Kashmir: सीमा पार से आतंकियों ने की घुसपैठ की कोशिश, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

जम्मू-कश्मीर सीमा पर एक बार फिर से आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की है। इस दौरान भारतीय सेना ने जवाबी कार्यवाई में 2 आतंकियों को मार गिराया। पढ़ें पूरी खबर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 July 2020, 10:45 AM IST
google-preferred

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सतर्क सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया।

पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीरी के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के टीएमजी सेक्टर में आज सुबह एलओसी पर घुसपैठ को नाकाम करते हुए सुरक्षाबलों ने 2 आतंकवादियों को मार गिराया। सर्च ऑपरेशन अभी जारी है।

शनिवार को नियंत्रण रेखा पर निगरानी रखने वाले सैनिकों ने बारामूला के नौगाम सेक्टर में कुछ संदिग्ध हरकत देखी और शीघ्र कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। उनके पास से दो एके राइफलें और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किये गये हैं।