जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़; हथियार, गोला-बारूद बरामद
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, उत्तरी कश्मीर जिले के हंदवाड़ा इलाके के वाड्डर बाला में तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।
यह भी पढ़ें |
Terrorism: आतंकियों की पनाहगाह से बड़ी संख्या में मिला हथियार और गोला-बारूद
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने दो एके-47 और एक एके-56 राइफल, 16 एके मैगजीन, एके राइफल के 328 कारतूस, एक पिस्तौल, पिस्तौल की दो मैगजीन, पिस्तौल के तीन कारतूस, एक यूबीजीएल (अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर) और चार यूबीजीएल राउंड सहित हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया।
पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें |
Jammu & Kashmir: जैश मॉड्यूल का भंडाफोड़, कुलगाम से छह गिरफ्तार भारी मात्रा में हथियार बरामद