माओवादियों का बढ़ा आतंक, चाईबासा में भारी मात्रा में लूटे विस्फोटक सामग्री

डीएन ब्यूरो

झारखंड के अति उग्रवाद प्रभावित सारंडा जंगल के परमबालजोड़ी गांव स्थित एक कंपनी के विस्फोटक भंडार गृह पर धावा बोलकर भाकपा माओवादियों ने बड़ी संख्या में डेटोनेटर एवं अन्य विस्फोटक सामग्री लूट ली। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चाईबासा: झारखंड के अति उग्रवाद प्रभावित सारंडा जंगल के परमबालजोड़ी गांव स्थित एक कंपनी के विस्फोटक भंडार गृह पर बृहस्पतिवार रात धावा बोलकर भाकपा माओवादियों ने बड़ी संख्या में डेटोनेटर एवं अन्य विस्फोटक सामग्री लूट ली।

चाईबासा के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस बल को घटनास्थल की ओर भेजा गया और लूटे गये विस्फोटकों की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है।

उन्होंने बताया कि कितने विस्फोटकों की लूट हुई है, इस बात की जांच की जा रही है।

घटनास्थल बड़ाजामदा पुलिस थाना क्षेत्र में आता है।

बृहस्पतिवार को रामनवमी शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन के व्यस्त होने का फायदा नक्सलियों ने उठाया और लूट की इस घटना को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि डी.के. बोस कंपनी निजी खदानों को विस्फोटक सामग्री की आपूर्ति करती है। उसके गोलाबारूद के ‘मैगजीन’ (भंडार) की सुरक्षा की जिम्मेवारी निजी सुरक्षा एजेंसी के हाथों में है।

कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि माओवादियों ने निजी सुरक्षाकर्मियों को धमकाकर उन्हें काबू में कर लिया और फिर डेटोनेटर एवं विस्फोटक लूट लिये।










संबंधित समाचार