रायबरेली में सियारों का आतंक, जानें कितने लोगों पर किया हमला

डीएन संवाददाता

रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सियार द्वारा किए गए हमले की घटनाओं के बाद आज वन विभाग की टीम मौके पर जांच करने पहुंची है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

गांव में जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम
गांव में जांच करने पहुंची वन विभाग की टीम


रायबरेली: जिले के शिवगढ़ (Shivgarh) थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर टिकरा, ओसाह में पिछले एक सप्ताह से सियारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। दर्जन भर मामले सामने आने के बाद आज वन विभाग की टीम शिवगढ़ क्षेत्र में जांच करने पहुंची।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया कि सियारों के हमले से ग्रामीणों एवं राहगीरों में दहशत का माहौल व्याप्त है। सियारों के हमले से आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों एवं राहगीरों के साथ ही 2 पालतू कुत्ते, आधा दर्जन से अधिक आवारा कुत्ते, कई मवेशी जख्मी हो चुके हैं। रामपुर टिकरा (Rampur Tikra) की रहने वाली वृद्ध महिला राजवती पत्नी छोटेलाल खेतों में मवेशियों के लिए घास काटने गई थी तभी सियार ने उनके ऊपर हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया।

इसके अलावा रास्ते से गुजर रहे बाबू खेड़ा (Babu Kheda) के रहने वाले साइकिल सवार मो. रसीद पर सियार ने हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। किसी तरह जान छुड़ाकर भागने पर सियार ने गुस्से में उनकी साइकिल के टायर को दांत से फाड़ दिया। अकोहरी मजरे ओसाह के रहने वाले गरीबे यादव ओसाह चौराहे से घर जा रहे थे तभी बाबा मंशापुर मन्दिर के पास सियार ने उनके ऊपर हमला कर उन्हे भी गम्भीर रूप से घायल कर दिया।

यह भी पढ़ें | Corruption in Road Construction: रायबरेली में भ्रष्टाचार की शिकार हुई PMGSY की नई नवेली सड़क, जानिये पूरा मामला

गुलाब सिंह (Gulab Singh) का पुरवा मजरे रामपुर टिकरा के रहने वाले प्रेम कुमार मौर्य ओसाह में किराना की दुकान पर नौकरी करते हैं। वह दुकान से लघुशंका के लिए खेतों की ओर गए थे। इस दौरान सियार ने हमला कर उन्हें लहू लुहान कर दिया।

गांवों में दहशत 
इसके अलावां नेवलगंज (Nevalganj) के रहने वाले एक ग्रामीण के साथ ही कई राहगीरों पर हमला कर सियार उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर चुका है। पूरे छत्ता मजरे ओसाह के रहने वाले कप्तान सिंह ने बताया कि रामपुर टिकरा-हुसैनगंज बाईपास पर स्थित उनके पोल्ट्री फॉर्म पर रखवाली के लिए रह रहे 2 पालतू कुत्तों पर सियार ने हमला कर दिया। लोगों द्वारा लाठी-डण्डा लेकर दौड़ने पर सियार खेत में घुस भाग गया। उन्होंने बताया कि यह सम्पर्क मार्ग सियारों का हब है। ग्रामीण रामकिशोर, रामपुर टिकरा प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि रामपुर टिकरा, ओसाह, गुलाब सिंह का पुरवा,अकोहरी, पूरे छत्ता आदि गांवों में दहशत का माहौल व्याप्त है। लगातार हो रहे सियारों के हमले से ग्रामीण परेशान हैं। 

डॉ. प्रेम शरन का बयान
आलम यह है कि पिछले चार दिनों से ग्रामीणों को लाठी डण्डा लेकर घर से बाहर जाना पड़ रहा है। लाठी डंडा लेकर बच्चों को घर से स्कूल भेजने जाना पड़ता है। शिवगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ. प्रेम शरन (Prem Sharan) ने बताया कि सियार के हमले से जख्मी आधा दर्जन से अधिक लोग अस्पताल आ चुके हैं, जिन्हे एण्टी रेबीज का इंजेक्शन लगाकर वापस घर भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें | UP Police: यूपी पुलिस की साख पर गंभीर सवाल, हत्याकांड में शव गायब करने का आरोप, जानिये रायबरेली का ये मामला

वन क्षेत्राधिकारी का बयान
वन क्षेत्राधिकारी नावेद सिद्दीकी (Naved Siddiqui) ने बताया कि इस समय मेरी ड्यूटी बहराइच में ऑपरेशन फॉर भेड़िया में लगी हुई है। मामला संज्ञान में है। बीट प्रभारी श्याम बाबू वर्मा के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम बनाकर गांव में लगा दी गई है। ग्रामीणों में जागरूकता की जरूरत है। ग्रामीण अफवाहों से बचें। बीट प्रभारी श्याम बाबू वर्मा ने बताया कि 4 परमानेंट वेतनभोगी कर्मचारियों के साथ ही आधा दर्जन से अधिक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी लगाए गए हैं।

 










संबंधित समाचार