फरेंदा में फिर उच्चकों की दहशत, दिनदहाड़े महिला के गले पर डाला डाका, उड़ाई सोने की चेन

फरेंदा में आए दिन छिनेती की घटनाएं तेजी से हो रही हैं किंतु पुलिस के पकड़ से दूर यह उच्चके आंख मिचौली का खेल खेल रहे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 March 2024, 7:27 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महराजगंज): क्षेत्र में आए दिन मार्केट में महिलाओं के जेवरों की छिनैती की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं। शनिवार को भी छितही बुजुर्ग की महिला से फरेंदा बाजार में दिनदहाड़े उच्चकों ने सोने की चेन छीनकर पुलिस को चुनौती दी है। 
यह रहा पूरा मामला
संवाददाता के अनुसार शनिवार को छितही बुजुर्ग निवासी सुनीता सिंह पत्नी सुरेन्द्र सिंह कुछ जरूरी सामान खरीदने फरेंदा बाजार आयी हुई थी। जैसे ही वह फरेन्दा कस्बे में स्थित अम्बेडकर तिराहे पर पहुंची कि उच्चके उनके गले से सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। बीच बाज़ार में हुई इस घटना को लेकर सनसनी है। 
कार्यवाही की मांग
घटना की जानकारी होने पर परिजन मौके पर पहुंच गए। रोती बिलखती महिला को लोगों ने ढांढस बंधाया। घटना की जानकारी लेकर परिजनों ने फरेन्दा कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
यह बोले थानाध्यक्ष 
इस बाबत कोतवाल फरेंदा अजीत प्रताप सिंह ने बताया घटना की जांच पड़ताल कराकर कार्रवाई की जायेगी।

Published :