मुजफ्फरनगर में कुत्तों का आतंक, 7 साल के मासूम को नोच-नोच कर मार डाला

मुजफ्फरनगर जनपद से डॉग अटैक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां आवारा कुत्ते ने एक 7 साल के मासूम बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 February 2024, 7:16 PM IST
google-preferred

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में आवारा कुत्तों का आतंक छाया है। यहां एक डॉग अटैक का मामला सामने आया है। जहां आवारा कुत्तों ने एक 7 साल के मासूम बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला।

जानकारी के अनुसार मृतक बच्चा बहेड़ी स्कूल में कक्षा तीन का छात्र था और शाम को वह दोस्तों के साथ खेत पर खेलने जा रहा था। इसी दौरान कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।

यह भी पढ़ें: भोपाल में कुत्तों का आतंक, मासूम बच्चे को नोचकर मार डाला 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना से मृतक परिवार में कोहराम मच गया और गांव में भी सन्नाटा पसरा हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि इस घटना के बाद से वो अपने बच्चों को स्कूल भेजने में डर रहे हैं। कहीं आवारा कुत्ते उनके बच्चे पर भी हमला न कर दें।

बताया जा रहा है कि घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

ग्रामीण नरेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चे छुट्टी के बाद बाहर खेलने जाते हैं। यहां  खेतों के पास खाली मैदान पड़ा हुआ है और आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं।  इन्हीं कुत्तों ने मासूम पर हमला किया और उसकी मौत हो गई। अब बच्चे स्कूल जाने में डर रहे हैं। प्रशासन को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें: हरिद्वार में आवारा कुत्तों की झुंड ने चार साल के मासूम को नोंचकर जख्मी किया 

इस मामले पर सीओ रुपाली राव ने बताया कि ग्राम होशियारपुर में एक 7 वर्षीय बच्चा जिसका नाम देव बर्मन था उसकी कुत्तों के काटे जाने से मौत हो गई। बच्चा शाम के समय अपने अन्य दो साथियों के साथ खेतों पर जा रहा था। तभी अचानक चार-पांच कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया।

खून से लथपथ उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Published : 
  • 22 February 2024, 7:16 PM IST

Advertisement
Advertisement