Terror Financing Case: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में एनआईए की छापेमारी, जानें ताजा अपडेट

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकी वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में जारी अपनी जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में कई ठिकानों पर छापेमारी की। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 May 2023, 6:12 PM IST
google-preferred

जम्मू: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने आतंकी वित्त पोषण से जुड़े एक मामले में जारी अपनी जांच के सिलसिले में बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में कई ठिकानों पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सूत्रों ने बताया कि एनआईए की अलग-अलग टीमों ने किश्तवाड़ में पांच जगहों पर छापा मारा और तलाशी ली।

सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसी प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े लोगों और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के घरों की तलाशी ले रही है।

Published : 
  • 4 May 2023, 6:12 PM IST