भीषण हादसा: इस्पात कारखाने में भयंकर विस्फोट, एक की मौत, 3 घायल

डीएन ब्यूरो

जिले के कांजीकोड में एक इस्पात कारखाने में मंगलवार सुबह विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


पलक्कड़ (केरल): जिले के कांजीकोड में एक इस्पात कारखाने में मंगलवार सुबह विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई वह यहां एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित कारखाने में काम करता था। हालांकि अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि वह कहां रहता था।

उन्होंने बताया कि घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

आशंका जताई जा रही है कि कारखाने की एक भट्टी में विस्फोट के कारण सुबह आग लगी।

एक अधिकारी ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया, ‘‘आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है.. अब सब कुछ नियंत्रण में है। हमारा मानना है कि कोई अन्य इमारत के अंदर नहीं फंसा है।’’

उन्होंने कहा कि विस्फोट और आग के कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है।










संबंधित समाचार