भीलवाड़ा में युवक की हत्या के बाद तनाव, 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद, अब तक दो आरोपी गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

भीलवाड़ा में रंजिश को लेकर की गई फायरिंग में युवक की हत्या के बाद तनाव को देखते हुए जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

तनाव को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद
तनाव को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस-प्रशासन मुस्तैद


जयपुर:  राजस्थान के भीलवाड़ा में रंजिश को लेकर एक युवक की हत्या के बाद तनाव को देखते हुए जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। हत्या के इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश व्यापत है। कुछ लोग हत्या के विरोध सड़कों पर उतर आये थे। पुलिस ने इस मामले में दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। 

पुलिस अधीक्षक (एसपी) आदर्श सिद्धू ने शुक्रवार को कहा कि दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। गुरुवार को दो बाइक पर आए चार बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के तुरंत बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने सड़कों को जाम कर दिया, लेकिन हत्यारे पकड़े नहीं गए। प्रशासन ने माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए जिले में 48 घंटे के लिए इंटरनेट पर रोक लगा दी है।

भीलवाड़ा में हत्या की यह वारदात गुरूवार को उस समय हुई जब दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बडला चौराहे पर दो सगे भाईयों इब्राहिम पठान उर्फ भूरा (34) और कमरुद्दीन ऊर्फ टोनी (22) पर गोली बरसानी शुरू कर दी। बदमाशों ने इन पर तीन राउंड फायरिंग की। दोनों को अस्‍पताल पहुंचाया गया जहां इब्राहिम की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि दूसरे भाई को उदयपुर रेफर कर दिया गया।
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों व अन्‍य लोगों ने अस्‍पताल में भी तोड़फोड़ की। कुछ लोगो सड़कों पर उतर आये। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। 

युवक की मौत के बाद पूरे इलाके में तनाव के माहौल को देखते हुए एहतियात के तौर पर प्रशासन ने मोबाइल इंटनेट सेवा को 48 घंटे के लिए बंद कर दी है। महात्मा गांधी अस्पताल, बदला चौराहा, भीमगंज, सीटी कोतवाली सहित शहर में जगह-जगह पुलिस बल तैनात है।
इस मामले में पीड़ित परिवार ने सरकार से 50 लाख रुपये मुआवजा, सरकारी नौकरी और घायलों को 10 लाख रुपये देने की मांग की है।










संबंधित समाचार