Telangana: स्नानघर में गिरने से केसीआर के कूल्हे में फ्रैक्चर, प्रतिरोपण सर्जरी की जरूरत

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को एर्रावेली स्थित अपने आवास में गिरने के कारण हुए फ्रैक्चर के बाद कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी करानी होगी और ठीक होने की प्रक्रिया में लगभग छह से आठ सप्ताह का समय लगेगा। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव
पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव


हैदराबाद:  तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) को एर्रावेली स्थित अपने आवास में गिरने के कारण हुए फ्रैक्चर के बाद कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी करानी होगी और ठीक होने की प्रक्रिया में लगभग छह से आठ सप्ताह का समय लगेगा। उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के संस्थापक केसीआर के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और राज्य के नए मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को अपने पूर्ववर्ती को सर्वोत्तम चिकित्सा देखभाल प्रदान करने का निर्देश दिया।

केसीआर के बेटे के.टी. रामाराव ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि 'बाथरूम में गिरने के चलते राव को आज कूल्हा प्रतिरोपण सर्जरी करानी होगी।'

राव शहर के सोमाजीगुडा स्थित यशोदा अस्पताल में भर्ती हैं।

अस्पताल ने एक स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा, 'सीटी स्कैन समेत विभिन्न जांच में पता चला कि उनके बाएं कूल्हे में फ्रैक्चर है। इसके लिए उन्हें बाएं कूल्हे के प्रतिरोपण की आवश्यकता होगी और ऐसे मामलों में ठीक होने में छह से सात सप्ताह लग जाते हैं।”

बुलेटिन में कहा गया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ और सामान्य चिकित्सकों की एक टीम लगातार केसीआर के स्वास्थ्य पर नजर रख रही है तथा उनकी हालत स्थिर है।

राव के कार्यालय ने कहा कि उनकी पत्नी सोभम्मा, बेटे रामाराव, बेटी कविता और परिवार के अन्य सदस्य उनके साथ हैं।

इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य सचिव एस. ए. एम. रिजवी ने मुख्यमंत्री रेड्डी के निर्देश पर अस्पताल का दौरा किया और केसीआर के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

अधिकारी ने मुख्यमंत्री की ओर से अस्पताल प्रबंधन को सूचित किया कि अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान राव को सर्वोत्तम देखभाल प्रदान की जानी चाहिए।

रिजवी ने बाद में मुख्यमंत्री को जानकारी दी, जिन्होंने उन्हें राव के इलाज की निगरानी जारी रखने और इस बारे में उन्हें अवगत कराते रहने का निर्देश दिया।

हाल के विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की हार के बाद तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले केसीआर हैदराबाद के निकट एर्रावेली में अपने फार्महाउस में रह रहे हैं।

 










संबंधित समाचार