पैसों के लिए मां-बाप को परेशान करने वाले व्यक्ति को दो साल की कैद
नशे की लत के कारण मां-बाप को पैसों के लिए परेशान करने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति को दो साल कैद की सजा सुनायी गई है।
लंदन: नशे की लत के कारण मां-बाप को पैसों के लिए परेशान करने वाले भारतीय मूल के एक व्यक्ति को दो साल कैद की सजा सुनायी गई है।
इंग्लैंड के वेस्ट मिडलैंड्स के रहने वाले 49 वर्षीय देवेन पटेल को पैसों के लिए माता-पिता को परेशान करने और माता-पिता से भेंट नहीं करने के अदालती आदेश का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया।
यह भी पढ़ें |
ब्रिटेन में महिला के अपहरण के मामले में कोर्ट ने तीन भारतीयों को सुनाई ये सजा
‘बर्मिंघम लाइव’ में ‘वॉल्वरहैम्प्टन क्राउन कोर्ट’ की एक अदालत की रिपोर्ट के अनुसार, न्यायाधीश जॉन बटरफिल्ड ने कहा कि पटेल ने अपने माता-पिता से ‘‘पैसे मांग-मांग कर’’ उनके जीवन को ‘नरक’ बना दिया था। अदालत ने उसे दो साल कारावास की सजा सुनायी है।
न्यायाधीश ने कहा, ‘‘आपने अन्य लोगों और इस अदालत के आदेश की अवमानना की है।’’
यह भी पढ़ें |
ब्रिटेन में भारतीय मूल के व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या करने के मामले में तीन लोग दोषी ठहराए गए
अदालत को बताया गया था कि पटेल ने बार-बार अपने माता-पिता से पैसे मांगे, कई बार वह दिन में उन्हें 10 बार फोन करता था, और जब वे फोन नहीं उठाते थे तो वह उनके घर पहुंच जाता था।