तेलंगाना चुनाव: बीआरएस नेता कविता की प्रचार अभियान के दौरान तबीयत खराब हुई

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता की शनिवार को विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान तबीयत खराब हो गई, लेकिन एक अल्प विराम के बाद उन्होंने फिर से प्रचार शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बीआरएस नेता कविता की प्रचार अभियान के दौरान तबीयत खराब
बीआरएस नेता कविता की प्रचार अभियान के दौरान तबीयत खराब


हैदराबाद: तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) के. कविता की शनिवार को विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान तबीयत खराब हो गई, लेकिन एक अल्प विराम के बाद उन्होंने फिर से प्रचार शुरू कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी कविता की निर्जलीकरण के कारण तबीयत खराब हो गई थी। उनके कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि लेकिन अल्प विराम के बाद जगतियाल में उनका प्रचार अभियान जारी रहा।

उन्होंने एक छोटी लड़की के साथ अपनी बातचीत का वीडियो पोस्ट करते हुए ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मैं बिल्कुल ठीक हूं। इस प्यारी सी बच्ची से भी मुलाकात हुई और उसके साथ समय बिताने के बाद मैं थोड़ा अधिक ऊर्जावान महसूस कर रही हूं।’’

उन्होंने जगतियाल में अपने चुनाव प्रचार अभियान की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।










संबंधित समाचार