Telangana : आत्मदाह करने वाले होम गार्ड की मौत, भाजपा ने इसे ‘हत्या’ बताया

डीएन ब्यूरो

कुछ दिन पहले स्वयं को आग लगाने वाले यातायात पुलिस के एक होमगार्ड की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

भाजपा तेलंगाना अध्यक्ष जी किशन रेड्डी
भाजपा तेलंगाना अध्यक्ष जी किशन रेड्डी


हैदराबाद:  कुछ दिन पहले स्वयं को आग लगाने वाले यातायात पुलिस के एक होमगार्ड की एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार होमगार्ड की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने कहा कि यह राज्य में मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार द्वारा की गई ‘‘हत्या’’ है।

रविंदर मंगलवार को यहां गोशामहल में होम गार्ड कमांडेंट के कार्यालय गए थे, जहां उन्होंने खुद को आग लगा ली थी। कुछ राहगीरों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। वह 50 प्रतिशत से अधिक जल गए थे और उन्हें शहर के एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।

होम गार्ड की पत्नी ने बुधवार को कहा कि उनके पति ने मंगलवार को उन्हें फोन पर बताया था कि जब वह कार्यालय पहुंचे तो दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों - एक सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) और कमांडेंट कार्यालय में कार्यरत एक कांस्टेबल ने उनके साथ ‘‘बुरा व्यवहार’’ किया।

होम गार्ड की पत्नी ने एएसआई और कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई शुरू करने की भी मांग की।

बताया जाता है कि होम गार्ड अपने वेतन में कथित देरी के बारे में पूछताछ करने के लिए कार्यालय गया था। इस बारे में पूछे जाने पर पुलिस ने ऐसी किसी भी बात से इनकार करते हुए कहा कि यह वेतन से संबंधित नहीं है।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री किशन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को रविंदर से अस्पताल में मुलाकात की थी।

बाद में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि तेलंगाना में बीआरएस सरकार होम गार्डों की कार्य स्थितियों में सुधार के संबंध में किए गए वादों और दिए गए आश्वासनों को पूरा करने में विफल रही।

उन्होंने सभी होमगार्ड से अपील की कि वे इस तरह के कदम नहीं उठाएं।










संबंधित समाचार