उत्पीड़न से तंग महिला होमगार्ड चढ़ी टॉवर पर, किस्मत ने बचाया नही तो कूद कर कर लेती आत्महत्या
मेरठ के सिविल थाना क्षेत्र स्थित MDA भवन के टॉवर पर सैलरी की मांग को लेकर चढ़ी एक महिला होमगार्ड ने मंगलवार को पुलिस प्रशासन के पीसने छुड़ा दिये। वह वहां से कूदने का प्रयास करने लगी तो पुलिस के हाथ-पांव फुल गये। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरा मामला