तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने यूपीएससी अध्यक्ष से मुलाकात कर टीएसपीएससी को मजबूत बनाने पर चर्चा की

डीएन ब्यूरो

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को यहां संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष मनोज सोनी से मुलाकात की और यूपीएससी की तर्ज पर राज्य लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन पर चर्चा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने यूपीएससी अध्यक्ष से मुलाकात
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने यूपीएससी अध्यक्ष से मुलाकात


नयी दिल्ली: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने शुक्रवार को यहां संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के अध्यक्ष मनोज सोनी से मुलाकात की और यूपीएससी की तर्ज पर राज्य लोक सेवा आयोग के पुनर्गठन पर चर्चा की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बैठक में मुख्यमंत्री के साथ राज्य के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी भी थे।

तेलंगाना सरकार के सूत्रों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (टीएसपीएससी) को मजबूत बनाने पर यूपीएससी अध्यक्ष के साथ विस्तृत चर्चा की।

बैठक से एक दिन पहले उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा था, ''हम पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए यूपीएससी की तर्ज पर टीएसपीएससी के पुनर्गठन के बारे में यूपीएससी प्रमुख के साथ चर्चा करेंगे।'' उन्होंने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा था, 'तेलंगाना में बेरोजगारी एक गंभीर समस्या है। पिछली सरकार युवाओं को रोजगार देने में विफल रही... उसने जो थोड़ी बहुत भर्तियां कीं, वे पेपर लीक और भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं।'

साल 2023 में टीएसपीएससी द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक होने से राज्य में हड़कंप मच गया था। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने तत्कालीन भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) सरकार के खिलाफ कई विरोध प्रदर्शन किए थे।










संबंधित समाचार