तेलंगाना भाजपा ने संपर्क कार्यक्रम के तहत 11 हजार नुक्कड़ सभाएं आयोजित करने का लक्ष्य रखा

डीएन ब्यूरो

इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने 10 फरवरी से राज्यभर में गली-नुक्कड़ स्तर पर 11 हजार सभाएं आयोजित करने की शुरुआत करके अपने चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


हैदराबाद: इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई ने 10 फरवरी से राज्यभर में गली-नुक्कड़ स्तर पर 11 हजार सभाएं आयोजित करने की शुरुआत करके अपने चुनाव अभियान का आगाज कर दिया है।

इस जन संपर्क कार्यक्रम को भाजपा ने ‘प्रजा गोसा-भाजपा भरोसा’ नाम दिया है। यहां ‘गोसा’ शब्द का अभिप्राय परेशानी या तकलीफ से है। इस अभियान का मकसद जमीनी स्तर पर पार्टी नेतृत्व की पकड़ को मजबूत करना और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) नीत सरकार की कथित नाकामियों को ‘उजागर’ करना है।

यह भी पढ़ें | भाजपा नेता जितेंद्र रेड्डी के ट्वीट को लेकर विवाद, जानिये पूरा मामला

तेलंगाना भाजपा के उपाध्यक्ष और राज्य में इस अभियान के समन्वयक कसम वेंकटेश्वरुलू ने ‘पीटीआई-भाषा’ से रविवार को कहा कि इस अभियान को 10 फरवरी को शुरू किया गया जो 25 फरवरी तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इसके तहत 15 दिनों में 11,000 नुक्कड़ सभाएं आयोजित करने का लक्ष्य रखा है।

बैठकें पार्टी के 9000 से अधिक ‘शक्ति केंद्र’ (इसके तहत तीन-चार मतदान केंद्र आते हैं) स्तर पर आयोजित की जा रही हैं।

यह भी पढ़ें | BJP महासचिव सुनील बंसल पहुंचे हैदराबाद, सदस्यता अभियान को मिली धार

अभियान के दौरान सत्ताधारी पार्टी के विधायकों का भ्रष्टाचार सहित जमीनी स्तर के मुद्दों को उजागर किया जाएगा। इस दौरान बीआरएस सरकार की नाकामी और राज्य स्तर पर बीआरएस के ‘परिवार आधारित शासन’ पर भी भाजपा की नजर रहेगी।

इसके अलावा केंद्र में मोदी सरकार की उपलब्धियों और कल्याणकारी योजनाओं का भी उल्लेख किया जाएगा जिनमें गली-मुहल्ले के रेहड़ी-पटरी वालों को 10 हजार रुपये तक का कर्ज, चावल का मुफ्त वितरण, कोविड-19 के बाद देश की अर्थव्यवस्था का पटरी पर लौटना और कोविड-19 का मुफ्त टीकाकरण आदि बातें शामिल हैं।










संबंधित समाचार