Entertainment News: फिल्म 'कन्नप्पा' का टीजर रिलीज, योद्धा की भूमिका में दिखे एक्टर विष्णु मांचू

डीएन ब्यूरो

साउथ एक्टर विष्णु मांचू की आगामी फिल्म कन्नप्पा का टीजर रिलीज हो चुका है। आगे की जानकारी के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फिल्म 'कन्नप्पा' का टीजर रिलीज
फिल्म 'कन्नप्पा' का टीजर रिलीज


नई दिल्लीः आगामी फिल्म कन्नप्पा को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है, फिल्म निर्माता ने फैंस का उत्साह बढ़ाने के लिए आज टीजर रिलीज कर दिया है। पौराणिक ड्रामा पर बेस्ड इस फिल्म में विष्णु मांचू, प्रभास, अक्षय कुमार, काजल अग्रवाल और मोहनलाल कैमियो करते हुए नज़र आएंगे। फिलहाल सभी स्टार अभी फिल्म प्रचार में बिजी हैं। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, टीजर में विष्णु मांचू थिन्नाणु के किरदार में नज़र आ रहे हैं और इस दौरान वह अपने कबीले को आक्रमक से बचाने की कसम खाते हुए दिखाई दिए। टीजर की शुरुआत एक चेतावनी से होती है, जिसमें कहा जाता है...'संकट का समय हमारे बहुत निकट आ पहुंचा है, शत्रु यमदूतों की तरह हमारे कबीले का नाश करने आ रहे हैं।' 

यह भी पढ़ें | Entertainment News: अक्षय कुमार और अरशद वारसी ने शुरू की 'जॉली एलएलबी 3' की शूटिंग

वहीं, टीजर में अक्षय कुमार महादेव के किरदार में और काजला अग्रवाल माता पार्वती के किरदार में दिखाई दी। टीजर में आगे माता पार्वती शिव से सवाल करती है कि ये आपका भक्त कैसे बनेगा ? जिसके बाद एक्टर प्रभास की एंट्री होती है वो भी रुद्र रूप में। 

टीजर को देखकर साफ पता लग रहा है कि फिल्म की कहानी सस्पेंस से भरी हुई है। यह टीजर एक मिनट 25 सेकंड का है जिसमें वार सीक्वेंस भी शामिल है। इस फिल्म को मुकेश कुमार सिंह निर्देशक कर रहे हैं। यह फिल्म हिंदू भगवान शिव के कट्टर भक्त पर बनी है। इस फिल्म की शूटिंग न्यूजीलैंड, हैदराबाद और अन्य स्थानों पर की गई है। 

यह भी पढ़ें | Entertainment News: अक्षय कुमार फिर से करेंगे कॉमेडी फिल्मों में वापसी, इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ

यह फिल्म बड़े बजट पर तैयार हुई है, जिसमें 24 फ्रेम्स फैक्ट्री और एवीए एंटरटेनमेंट कंपनी ने सर्पोर्ट किया है। वैसे यह फिल्म तेलुगु में बनी है, लेकिन इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में डब किया जाएगा। बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी।










संबंधित समाचार