T20 विश्वकप जीतकर लौटी टीम इंडिया का दिल्ली एयरपोर्ट पर ग्रैंड वेलकम, रोहित-कोहली के जयकारे

डीएन ब्यूरो

भारतीय फैंस के लिये इंतजार की घड़ियां अब खत्म हो चुकी हैं। टीम इंडिया स्पेशल विमान के जरिये अपने देश भारत लौट चुकी है। देखें डाइनामाइट न्यूज की ये पूरी रिपोर्ट

टीम इंडिया का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत
टीम इंडिया का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत


नई दिल्ली: भारतीय टीम टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पहुंच चुकी है। एयरपोर्ट पर फैंस ने भारतीय टीम के लिए जमकर नारे लगाये। बता दें कि फैंस सुबह 5 बजे से ही दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर टीम के स्वागत के लिए जमा हो गए थे।

डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक टीम इंडिया एयरपोर्ट से पहले होटल जायेगी। फिर पीएम आवास पहुंचेगी। वहां टीम इंडिया मोदी के साथ ब्रेकफास्ट करेगी। फिर बाद में मुंबई के लिये रवाना हो जायेगी। मंबाई में 2007 में पहला वर्ल्ड कप जीतने वाली धोनी की टीम के तर्ज पर शाम 5 बजे​​​​​ ​नरीमन पॉइंट से वानखेड़े स्टेडियम तक ओपन रूफ बस में टीम की विक्ट्री परेड होगी। इसके बाद सम्मान समारोह में कैश प्राइज दिया जाएगा।

बता दें कि भारतीय टीम तूफान की वजह से बारबाडोस में तीन दिन फंसी थी। इसके पश्चात BCCI ने खिलाड़ियों को लाने के लिये स्पेशल विमान भेजा। प्लेन का नाम 'चैंपियंस 24 वर्ल्ड कप' रखा गया है। प्लेन से खिलाड़ियों के अलावा वहां फंसे मीडिया कर्मियों को वापसलाया गया। 

बीसीसीआई के सेक्रेटरी जय शाह ने एक सोशल पोस्ट में लिखा कि विक्ट्री परेड में हमारा साथ दें। गुरुवार शाम 5 बजे मरीन ड्राइव और वानखेड़े में हमारे साथ सेलिब्रेट करें।










संबंधित समाचार