

कानपुर टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से शिकस्त देते हुए क्लीन स्वीप किया। इसके साथ ही भारत ने टेस्ट क्रिकेट में बांग्लादेश पर अपना दबदबा भी बरकरार रखा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारत ने बांग्लादेश को कानपुर टेस्ट (India vs Bangladesh) में 7 विकेट से शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की। शुरुआती 3 दिन बारिश की भेंट चढ़ने के बावजूद टीम इंडिया (Team India) ने मुकाबले के चौथे और पांचवे दिन बेहतरीन प्रदर्शन करते यह मैच भारत की झोली में डाल दिया। इस मैच के साथ ही भारत ने सीरीज को क्लीन स्वीप (Clean Sweep) करते हुए बांग्लादेश पर टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में अपना दबदबा जारी रखा।
बांग्लादेश की खराब बल्लेबाजी
मुकाबले के पांचवे दिन 26 रन पर 3 विकेट के स्कोर से आगे खेलने उतरी बांग्लादेश की टीम भारतीय गेंदबाजी को खेलने में असफल रही। जिसका नतीजा यह रहा कि भारतीय गेंदबाजों ने बांग्लादेश की टीम को दूसरी पारी में 146 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोका।
भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन
भारत की तरफ से आर अश्विन (Ravichandran Ashwin), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 3-3 विकेट झटके। जबकि आकाशदीप की झोली में भी एक विकेट आया। ऐसे में पहली पारी में 52 रन की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया को मैच और सीरीज को अपने नाम करने के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला।
यशस्वी जायसवाल का शानदार पचासा
इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 7 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। भारत की तरफ से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 51 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। वहीं, विराट कोहली (29) और ऋषभ पंत (4) रन बनाकर नाबाद रहें। हालांकि, रोहित शर्मा (8), शुभमन गिल (6) बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे सके।
अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं।
https://www.yuvadynamite.com/