टीम इंडिया में आस्ट्रेलिया को पछाड़ा, नंबर एक टेस्ट टीम बना भारत, जानिये ये बड़ी बातें

भारत ने आस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी पुरूष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया । इस सालाना अपडेट में 2019 . 20 सत्र के नतीजे नहीं है जबकि मई 2020 के बाद से खेली गई सारी श्रृंखलाओं के नतीजे शामिल हैं । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 2 May 2023, 5:00 PM IST
google-preferred

दुबई: भारत ने आस्ट्रेलिया को पछाड़कर आईसीसी पुरूष टेस्ट टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया । इस सालाना अपडेट में 2019 . 20 सत्र के नतीजे नहीं है जबकि मई 2020 के बाद से खेली गई सारी श्रृंखलाओं के नतीजे शामिल हैं ।

भारत के रेटिंग अंक 119 से 121 हो गए हैं क्योंकि मार्च 2020 में न्यूजीलैंड से मिली 2 . 0 से हार इसमें शामिल नहीं है । इसमें मई 2020 से पहले की श्रृंखलाओं को 50 फीसदी और उसके बाद की श्रृंखलाओं को सौ फीसदी आंका गया है ।

भारत इससे पहले दिसंबर 2021 में शीर्ष पर पहुंचा था और एक महीने के लिये था ।

आस्ट्रेलिया के रेटिंग अंक अब 122 से 116 हो गए हैं । उसने 2019 . 20 में घरेलू श्रृंखलाओं में पाकिस्तान को 2 . 0 से , न्यूजीलैंड को 3 . 0 से हराया था जो इस रैंकिंग में शामिल नहीं हैं । वहीं इंग्लैंड पर 2021 . 22 में मिली जीत का 50 प्रतिशत ही आंका गया है ।

भारत और आस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में सात जून को ओवल पर एक दूसरे के सामने होंगे । आस्ट्रेलिया जनवरी 2022 से शीर्ष पर था जिसने इंग्लैंड को 4 . 0 से हराकर यह स्थान हासिल किया था ।

इंग्लैंड तीसरे स्थान पर है लेकिन उसके और दूसरे स्थान की टीम के बीच अंतर 13 की बजाय दो अंक का रह गया है ।

बाकी की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं आया है । दसवें स्थान पर काबिज जिम्बाब्वे को पांच रेटिंग अंक मिले हैं । अफगानिस्तान और आयरलैंड ने अभी इतने टेस्ट नहीं खेले कि उन्हें रैंकिंग तालिका में जगह मिल सके ।

पुरूषों की टी20 टीम रैंकिंग में भारत ने शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है । दूसरे स्थान पर काबिज इंग्लैंड से उसके छह की बजाय आठ अंक अधिक हैं । न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर पहुंच गया है ।

वनडे टीम रैंकिंग का सालाना अपडेट 10 मई को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच चल रही श्रृंखला के बाद जारी होगा ।

Published : 
  • 2 May 2023, 5:00 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement