Crime in UP: मेरठ में छात्रों ने की शिक्षिका से छेड़छाड़, तीन नाबालिग समेत चार हिरासत में, जानिये पूरा मामला

मेरठ के किठौर क्षेत्र के राधना गांव के एक कॉलेज में छात्रों द्वारा शिक्षिका से छेड़छाड़ करने और अपशब्द कहने का मामला सामने आया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 28 November 2022, 11:18 AM IST
google-preferred

मेरठ: मेरठ के किठौर क्षेत्र के राधना गांव के एक कॉलेज में छात्रों द्वारा शिक्षिका से छेड़छाड़ करने और अपशब्द कहने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित होने के बाद शिक्षिका की शिकायत पर पुलिस ने तीन छात्रों और उनकी बहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि किठौर थाना क्षेत्र के राधना इनायतपुर स्थित डॉक्टर राममनोहर लोहिया स्मारक इंटर कॉलेज की 27 वर्षीय शिक्षिका ने रविवार को दर्ज अपनी लिखित शिकायत में आरोप लगाया है कि इंटरमीडिएट के तीन छात्र उसे काफी दिनों से परेशान कर रहे थे।

आरोप है कि तीनों छात्र शिक्षिका के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते थे। शिक्षिका ने कई बार उन्हें समझाया लेकिन कोई असर नहीं हुआ। (भाषा)

Published : 
  • 28 November 2022, 11:18 AM IST

Related News

No related posts found.