छठी एशियाई महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारत का टी स्पोटर्स क्लब भी

कजाखस्तान के अलमाटी में 14 से 20 जून तक होने वाली छठी एशियाई महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारत का टी स्पोटर्स क्लब भी भाग लेगा। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 14 June 2023, 6:54 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: कजाखस्तान के अलमाटी में 14 से 20 जून तक होने वाली छठी एशियाई महिला क्लब लीग हैंडबॉल चैम्पियनशिप में भारत का टी स्पोटर्स क्लब भी भाग लेगा ।

टूर्नामेंट में भारत और मेजबान कजाखस्तान के अलावा कोरिया, उजबेकिस्तान और कुवैत के क्लब भाग ले रहे हैं ।

टी स्पोटर्स क्लब में सवाई माधोपुर की अरांता और ज्योति स्टार खिलाड़ी हैं और दोनों की यह पहली विदेश यात्रा है ।

ज्योति ने क्लब द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ पहली बार विदेश यात्रा करना गर्व की बात है क्योंकि हम अपने इलाके से विदेश में खेलने जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं ।’’

वहीं अरांता ने कहा ,‘‘हम अच्छे प्रदर्शन के लिये पूरा जोर लगा देंगे और खेल के नये हुनर सीखकर लौटेंगे ।’’

दोनों सवाई माधोपुर के ग्रामीण शिक्षा केंद्र से निकली है जिसे 2005 में एक प्रयोग के तौर पर शुरू किया गया था ।

Published : 
  • 14 June 2023, 6:54 PM IST

Advertisement
Advertisement