शिमला में यूनियनों के झगड़े के बीच हड़ताल पर गए टैक्सी चालक
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पिछले सप्ताह दो प्रतिद्वंद्वी यूनियनों के कैब चालकों के बीच हुई झड़प के मद्देनजर स्थानीय टैक्सी यूनियन के आह्वान पर टैक्सी ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए, जिसके चलते बृहस्पतिवार को परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई।
शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में पिछले सप्ताह दो प्रतिद्वंद्वी यूनियनों के कैब चालकों के बीच हुई झड़प के मद्देनजर स्थानीय टैक्सी यूनियन के आह्वान पर टैक्सी ऑपरेटर हड़ताल पर चले गए, जिसके चलते बृहस्पतिवार को परिवहन व्यवस्था प्रभावित हुई।
उल्लेखनीय है कि 17 जून को सिरमौर की चूड़ेश्वर टैक्सी यूनियन का एक वाहन चालक ऑकलैंड टनल के पास एक पर्यटक को होटल का कमरा दिखाने गया था। इस दौरान शिमला की देवभूमि टैक्सी यूनियन के सदस्यों से उसकी झड़प हो गई।
जल्द ही दोनों टैक्सी यूनियनों के अन्य सदस्य भी हाथापाई में शामिल हो गए। उन्होंने छड़ों, लकड़ी के डंडों व अन्य वस्तुओं से एक-दूसरे पर हमला कर दिया और कई टैक्सियों की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए।
यह भी पढ़ें |
मैनपुरी में ट्रक ड्राइवरों और पुलिस में झड़प, प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
इस घटना के विरोध में शिमला टैक्सी यूनियन बृहस्पतिवार पूर्वाह्न 10 बजे के बाद हड़ताल पर चली गई। इस दौरान उसने एजी ऑफिस से डीसी ऑफिस तक मार्च निकाला और विरोध प्रदर्शन किया।
देवभूमि टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अजय ठाकुर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''हम मांग करते हैं कि झड़प में शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार किया जाए और जितने भी अनधिकृत गाइड हैं, उन्हें हटाया जाए।''
इस बीच, कैब नहीं मिलने के कारण पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ी और स्थानीय लोगों, खासकर अपने बच्चों को स्कूल से वापस लाने वाले लोगों को आवाजाही में दिक्कत हुई।
यह भी पढ़ें |
मुंबई: दंपति के धरने से शुरू हुई ‘बेस्ट’ के निजी बस ऑपरेटर के ड्राइवरों की हड़ताल