Tata Steel: टाटा स्टील ने किया दो ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने का फैसला, जानिए कितने कामगारों की जाएगी नौकरी!

इस्पात बनाने वाली कंपनी टाटा स्टील ब्रिटेन के साउथ वेल्स में पोर्ट टैलबोट संयंत्र में अपने दो ब्लास्ट फर्नेस को बंद करेगी। इससे 2,800 लोगों की नौकरियां जाएंगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 January 2024, 3:24 PM IST
google-preferred

लंदन: इस्पात बनाने वाली कंपनी टाटा स्टील ब्रिटेन के साउथ वेल्स में पोर्ट टैलबोट संयंत्र में अपने दो ब्लास्ट फर्नेस को बंद करेगी। इससे 2,800 लोगों की नौकरियां जाएंगी।

टाटा स्टील ने कहा कि वह ये कदम अपने परिचालन को पर्यावरण अनुकूल बनाने के प्रयास के तहत उठा रही है।

कंपनी ने बयान में कहा कि वह प्रस्तावित पुनर्गठन योजना और प्रभावित कर्मचारियों के लिए सहायता व्यवस्था पर वैधानिक परामर्श शुरू करेगी।

यह भी पढ़ें: टाटा स्टील इस प्रौद्योगिकी पर करेगी फोकस, जर्मनी के एसएमएस समूह से मिलाया हाथ, जानिये पूरा अपडेट

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार कंपनी ने कहा, “इस योजना का उद्देश्य एक दशक से अधिक के नुकसान को दूर करना और पारंपरिक ब्लास्ट फर्नेस से अधिक टिकाऊ, पर्यावरण अनुकूल इस्पात व्यवसाय में परिवर्तन करना है।”

बयान के अनुसार, “....इस परिवर्तन से ब्रिटेन में कार्बन उत्सर्जन में प्रति वर्ष 50 लाख टन की कमी आएगी। साथ ही कंपनी के उत्पाद पर्यावरण के नजरिये से सुरक्षित होंगे।’’

टाटा स्टील उत्सर्जन और लागत को कम करने की योजना के तहत संयंत्र में दो ब्लास्ट फर्नेस को इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस से बदल देगी।

यह भी पढ़ें: टाटा स्टील ने ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन गैस का परीक्षण शुरू किया, जानिये पूरी योजना के बारे में

पोर्ट टैलबोट संयंत्र में दोनों ब्लास्ट फर्नेस के बंद होने के साथ कोकिंग ओवन और इस्पात दुकान जैसी संबंधित इकाइयां भी बंद हो जाएंगी।

टाटा स्टील ने कहा, “इससे 2,800 कर्मचारियों के प्रभावित होने की आशंका है, जिनमें से लगभग 2,500 पद अगले 18 महीनों में प्रभावित होंगे।