टाटा स्टील ने ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन गैस का परीक्षण शुरू किया, जानिये पूरी योजना के बारे में
टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसने जमशेदपुर स्थित अपने संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन गैस का परीक्षण शुरू कर दिया है। कंपनी के जमशेदपुर स्थित संयंत्र में छह ब्लास्ट फर्नेस हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: टाटा स्टील ने सोमवार को कहा कि उसने जमशेदपुर स्थित अपने संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस में हाइड्रोजन गैस का परीक्षण शुरू कर दिया है। कंपनी के जमशेदपुर स्थित संयंत्र में छह ब्लास्ट फर्नेस हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार कंपनी ने एक बयान में कहा, ''टाटा स्टील ने जमशेदपुर में 'ई' ब्लास्ट फर्नेस में 40 प्रतिशत अंतक्षेपण (इंजेक्शन) प्रणाली का उपयोग करके हाइड्रोजन गैस के अंतक्षेपण का परीक्षण शुरू किया है। यह दुनिया में पहली बार है कि ब्लास्ट फर्नेस में इतनी बड़ी मात्रा में हाइड्रोजन गैस को लगातार अंतक्षेपित किया जा रहा है।''
यह भी पढ़ें |
टाटा स्टील ने वंदे भारत ट्रेन से संबंधी इस ऑर्डर के बारे में दी ये सफाई
यह परीक्षण 23 अप्रैल को शुरू हुआ और इसके लगातार 4-5 दिनों तक जारी रहने की उम्मीद है।
बयान में कहा गया कि हरित ईंधन से ब्लास्ट फर्नेस को चलाने से जीवाश्म ईंधन की खपत घटेगी और कार्बन उत्सर्जन कम होगा।
यह भी पढ़ें |
Supreme Court: एफआईआर में देरी हो तो अदालत को सतर्क रहना चाहिए,जानिए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों कही ये बात