Tata Power DDL : टाटा पावर डीडीएल की कंपनियों के पर्यावरण अनुकूल कार्यों को सामने लाने के लिए ‘ग्रीन वारियर्स’ पहल

बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों की पर्यावरण अनुकूल कार्यों को सामने लाने के लिए ‘ग्रीन वॉरियर्स- दो’ नाम से पहल शुरू की है। इस पहल का मकसद पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 3:41 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली:  बिजली वितरण कंपनी टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टाटा पावर डीडीएल) ने विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों की पर्यावरण अनुकूल कार्यों को सामने लाने के लिए ‘ग्रीन वॉरियर्स- दो’ नाम से पहल शुरू की है। इस पहल का मकसद पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक दिल्ली के उत्तरी भाग में बिजली वितरण करने वाली टाटा पावर डीडीएल ने बयान में कहा, ‘‘कंपनी ने पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने की अपनी पहल ‘ग्रीन वॉरियर्स दो’ का दूसरा संस्करण शुरू किया है।

इसके तहत दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में कार्यरत कंपनियों, स्टार्टअप, छोटे एवं मझोले उद्यमों को हरित ऊर्जा अपनाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को अपने स्तर पर लागू करने के बारे में जानकारी साझा करने के लिए आमंत्रित किया गया है।

अभियान से जुड़ने को इच्छुक प्रतिभागी प्रविष्टि के रूप में अधिकतम दो मिनट का वीडियो जमा करवा सकते हैं। इसके जरिये वे अपने कारोबार और संगठन के स्तर पर लागू उन सभी पर्यावरण अनुकूल प्रयासों को प्रदर्शित कर सकते हैं जो कि देश के शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन लक्ष्य के अनुरूप है।

इस पहल के बारे में टाटा पावर डीडीएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) गणेश श्रीनिवासन ने कहा, “ हम पर्यावरण अनुकूल पहल के लिए प्रतिबद्ध हैं...‘ग्रीन वॉरियर्स दो’ अभियान देश में उद्यमों तथा कारोबार को पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को अपनाकर दूसरों के लिए उदाहरण प्रस्तुत करने को प्रोत्साहित करता है।”

हरित बदलाव से जुड़ी शीर्ष तीन प्रविष्टियों को आकर्षक पुरस्कार तथा प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाणपत्र दिया जाएगा।