टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने टीपीडीडीएल के साथ मिलाये हाथ, जानिये पूरी कारोबारी योजना

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने अपने 510 मेगावाट सौर-पवन हाइब्रिड परियोजना से बिजली आपूर्ति के लिए टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के साथ समझौता किया है। शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 10 March 2023, 5:51 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने अपने 510 मेगावाट सौर-पवन हाइब्रिड परियोजना से बिजली आपूर्ति के लिए टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) के साथ समझौता किया है। शुक्रवार को एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई।

यह देश की सबसे बड़ी हाइब्रिड परियोजनाओं में से एक है। इसकी क्षमता 170 मेगावाट सौर ऊर्जा और 340 मेगावाट पवन ऊर्जा है।

बयान के अनुसार, इस परियोजना से टाटा पावर और दिल्ली सरकार के संयुक्त उपक्रम टाटा पावर डीडीएल के लिए वार्षिक रूप से 1.54 अरब यूनिट कार्बन उत्सर्जन की बचत होगी। टाटा पावर डीडीएल उत्तरी दिल्ली में लगभग 70 लाख से अधिक आबादी को बिजली आपूर्ति करती है।

समझौते के तहत 170 मेगावाट सौर व 340 मेगावाट पवन ऊर्जा क्षमता की बिजली खरीदी जाएगी।

 

Published : 
  • 10 March 2023, 5:51 PM IST

Related News

No related posts found.