तमिलनाडु: मालगाड़ी के नौ डिब्बे पटरी से उतरे

चेन्नई जा रही एक मालगाड़ी के नौ डिब्बे रविवार देर रात चेंगलपट्टु में पटरी से उतर गए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 December 2023, 3:42 PM IST
google-preferred

चेंगलपेट: चेन्नई जा रही एक मालगाड़ी के नौ डिब्बे रविवार देर रात चेंगलपट्टु में पटरी से उतर गए। दक्षिण रेलवे ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे से एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की आवाजाही पर फिलहाल कोई असर नहीं पड़ा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एक आधिकारिक विज्ञप्ति में सोमवार को कहा गया है, 'कल चेंगलपट्टु यार्ड के पास रात 10 बजकर 17 मिनट पर मालगाड़ियों के पटरी से उतरने की सूचना मिली। नौ डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि दक्षिण की ओर जाने वाली सभी मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियां निर्धारित समय के अनुसार चल रही हैं। 'चेन्नई बीच' से चेंगलपट्टु तक ईएमयू (इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट) रेलगाड़ियों को सिंगपेरुमल कोइल तक ही जाने दिया जा रहा है। कांचीपुरम और अराकोणम से ईएमयू रेलगाड़ियां निर्धारित रूप से चल रही हैं।'

इसमें कहा गया है कि उच्च अधिकारियों की एक टीम और अभियंता दल मौके पर मौजूद हैं तथा पटरी के मरम्मत का काम तेजी से चल रहा है।