तमिलनाडु के राज्यपाल रवि ने लौटाए विधेयक, उन्हें दोबारा पारित करने के लिये तैयार है राज्य सरकार

डीएन ब्यूरो

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने उनकी सहमति के लिए सरकार द्वारा भेजे गए विधेयकों को लौटा दिया है और 18 नवंबर को विधानसभा की विशेष बैठक में प्रदेश सरकार उन्हें फिर से पारित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि
तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि


चेन्नई:  तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने उनकी सहमति के लिए सरकार द्वारा भेजे गए विधेयकों को लौटा दिया है और 18 नवंबर को विधानसभा की विशेष बैठक में प्रदेश सरकार उन्हें फिर से पारित कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार तिरुवन्नामलाई में पत्रकारों से बात करते हुए विधानसभा अध्यक्ष एम अप्पावु ने कहा कि विधानसभा की विशेष बैठक शनिवार को होगी।

विशेष बैठक के उद्देश्य के बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि राज्यपाल रवि ने उनकी सहमति के लिए भेजे गए कई विधेयक सरकार को वापस कर दिये हैं ।

यह भी पढ़ें | तमिलनाडुः राज्यपाल के लौटाए सभी 10 विधेयकों को विधानसभा ने पुन: पारित किया

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे विधेयकों को तुरंत फिर से पारित कराने का इरादा रखती है और इसलिए विधानसभा की बैठक 18 नवंबर को होगी।

द्रमुक सरकार ने हाल ही में राजभवन पर विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को रोकने का आरोप लगाते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है।

कम से कम 12 विधेयक लंबित हैं, इसके अलावा 4 आधिकारिक आदेश और 54 कैदियों की समयपूर्व रिहाई से संबंधित एक फाइल भी लंबित है। राज्यपाल रवि द्वारा सरकार को लौटाए गए विधेयकों की संख्या अभी स्पष्ट नहीं है।

यह भी पढ़ें | जस्टिस गंगापुरवाला ने मद्रास उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में ली शपथ, जानिये उनके बारे में

विधानसभा की बैठक अक्टूबर में अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गयी थी।

शीर्ष अदालत ने 10 नवंबर को विधानसभा द्वारा पारित विधेयकों को मंजूरी देने में राज्यपाल द्वारा कथित देरी को ‘गंभीर चिंता का विषय’ करार दिया था। शीर्ष अदालत ने राज्य सरकार की उस याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा, जिसमें राजभवन पर 12 विधेयकों को रोकने का आरोप लगाया गया है।










संबंधित समाचार