लंकेश, कलबुर्गी हत्याकांड की सुनवाई के लिए विशेष अदालत गठित करने की दिशा में कदम उठाएं: सिद्धरमैया

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गौरी लंकेश और एम. एम. कलबुर्गी की हत्या के मामलों के त्वरित निपटान के लिए एक विशेष अदालत स्थापित करने को लेकर कदम उठाएं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 December 2023, 10:55 AM IST
google-preferred

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने बुधवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे गौरी लंकेश और एम. एम. कलबुर्गी की हत्या के मामलों के त्वरित निपटान के लिए एक विशेष अदालत स्थापित करने को लेकर कदम उठाएं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक वामपंथ समर्थक पत्रकार लंकेश की सितंबर 2017 में कथित तौर पर उसी गिरोह ने हत्या कर दी थी जिसने दो वर्ष पहले प्रसिद्ध साहित्यकार कलबुर्गी की धारवाड़ में उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

सिद्धरमैया ने एक प्रशासनिक पत्र में कहा कि गौरी की बहन कविता लंकेश और कलबुर्गी की पत्नी उमादेवी ने उन्हें इन मामलों की सुनवाई में हो रही देरी से अवगत कराया है।

कविता और उमादेवी ने मामले की सुनवाई के लिए पूर्णकालिक न्यायाधीश के साथ एक विशेष अदालत स्थापित करने की मांग की जिसपर मुख्यमंत्री ने आंतरिक प्रशासन से जुड़े अतिरिक्त मुख्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई के लिए मामले पर विचार करने को कहा ।

 

Published : 
  • 7 December 2023, 10:55 AM IST

Related News

No related posts found.