कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप की वजह से ताइवान ने किया बड़ा ऐलान

ताइवान ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच शुक्रवार से चीनी निवासियों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का फैसला किया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 6 February 2020, 1:09 PM IST
google-preferred

ताइपे: (स्पूतनिक) ताइवान ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच शुक्रवार से चीनी निवासियों के प्रवेश पर अस्थायी रूप से रोक लगाने का फैसला किया है। ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

यह भी पढ़ेंः कैलिफोर्निया में कोरोना वायरस के तीन नये मामले 

इससे पहले ताइवान 24 जनवरी के बाद चीन की यात्रा करने वाले विदेशियों के देश में बिना विशेष अनुमति के प्रवेश पर रोक लगा चुका है। गौरतलब है कि जानलेवा कोरोना वायरस का प्रसार चीन से हुआ है और अब तक विश्व के कई देशों में यह वायरस फैल गया है। (वार्ता)