Tahawwur Rana: भारत में किस जेल में रहेगा तहव्वुर राणा, जानिए पूरा अपडेट

मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को स्पेशल प्लेन से अमेरिका से भारत लाने की खबर मिल रही है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 9 April 2025, 2:35 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका से बुधवार को भारत लाये जाने की संभावना है। अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तहव्वुर राणा की भारत प्रत्यर्पण की हरी झंडी दे दी है। देश की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को भारत लाएगी। 
जानकारी के अनुसार अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उसे दिल्ली लाया जाएगा या मुंबई। 

जानकारी के अनुसार आतंकी तहव्वुर राणा ने 26/11 की योजना को अंजाम दिया था। सूत्रों ने यह भी कहा कि वह शुरुआती कुछ सप्ताह एनआईए की हिरासत में बिताएगा। राणा 2008 के मुंबई हमले का आरोपी है, जिसमें 157 लोग मारे गए थे।

सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था, जिसमें भारत प्रत्यर्पण पर रोक लगाने की मांग की गई थी। यह अर्जी मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स के समक्ष प्रस्तुत की गई थी। 27 फरवरी को अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट की एसोसिएट जस्टिस और नौवें सर्किट की सर्किट जस्टिस एलेना कागन के समक्ष 'बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के लंबित मुकदमे पर रोक लगाने के लिए आपातकालीन आवेदन' प्रस्तुत किया था।

तहव्वुर राणा को पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा माना जाता है, जो 26 नवंबर 2008 (26/11) हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है। साल 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में छह अमेरिकियों समेत कुल 166 लोग मारे गए थे। इन हमलों को 10 पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अंजाम दिया था।

 

Published :