T20 WC: फाइनल में ऋषभ पंत ने की चोट की एक्टिंग, बताई 'नकली चोट की असली कहानी'

डीएन ब्यूरो

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने खुलासा किया था कि ऋषभ पंत ने बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में साउथ अफ्रीका की जीत की लय तोड़ने के लिए घुटने की चोट का नाटक किया था। इसे लेकर पंत ने खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

ऋषभ पंत
ऋषभ पंत


नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया था कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की सूझबूझ की वजह से भारत ने टी20 विश्व कप (T20 World Cup) 2024 अपने नाम किया था। 

फाइनल में ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने मैच को स्लो कर दिया था, जिसकी वजह से साउथ अफ्रीका (South Africa) के बल्लेबाजों की लय टूट गई और मैच भारत की तरफ मुड़ गया। अब पंत ने खुलासा किया है कि वह असल में नकली चोट लगने की नकल कर रहे थे। ताकि हेनरिक क्लासेन (Heinrich Clasen) और डेविड मिलर (David Miller) का ध्यान भंग हो जाए।

ये थी पंत की रणनीति 

यह भी पढ़ें | ICC Ranking में ऋषभ पंत का बड़ा धमाका, विराट-रोहित को झेलना पड़ा नुकसान

दक्षिण अफ्रीका को 30 गेंदों पर 30 रनों की जरूरत थी और ऐसा लग रहा था कि यह मैच भारत के हाथ से निकल चुका है। भारत को मैच को अपने पक्ष में मोड़ने के लिए कोई चमत्कार की जरूरत थी। इसके बाद पंत ने घुटने में चोट की वजह से फीजियो (Physio) को बुलाया, यहीं से दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के विकेटों का पतन शुरू हुआ। पंत ने रोहित के दावे पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि उन्होंने फिजियो को मैदान पर अपना समय लेने के लिए कहा था।

'मैं तो सिर्फ नाटक कर रहा था'

जब पंत यह कहानी सुना रहे थे, तब इस घटना का वीडियो बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। पंत ने बताया कि उन्होंने फिजियो से समय लेने का अनुरोध किया था। जब कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पूछा कि पंत का घुटना ठीक है या नहीं, तो उन्होंने कहा कि वह सिर्फ नाटक कर रहे थे। 

यह भी पढ़ें | आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी आखिरी टी 20 मैच, सीरीज बराबर करने पर होगी नजर

17वें ओवर में बदला था मैच का रुख

याद हो कि मैच का रुख 17वें ओवर से भारत के पक्ष में हो गया था। हार्दिक ने क्लासेन (Clasen) को आउट किया और फिर जसप्रीत बुमराह ने मार्को यान्सन को इन-स्विंगर (In- Swinger) से आउट किया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के अधिकतर बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। हार्दिक और अर्शदीप सिंह ने दूसरे छोर से रन गति पर ब्रेक लगाया और भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर मैच जीत लिया। इस जीत ने भारत के विश्व कप खिताब (world cup title) के लिए 13 साल लंबे इंतजार को खत्म कर दिया।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com/










संबंधित समाचार