अलीपुर में एसयूवी ने सड़क किनारे खड़े टेम्पो को मारी टक्कर, दो लोग गंभीर रूप से घायल

राष्ट्रीय राजधानी के अलीपुर इलाके के निकट घने कोहरे की वजह से एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने सड़क किनारे खड़े दो टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 29 January 2024, 9:03 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के अलीपुर इलाके के निकट घने कोहरे की वजह से एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) ने सड़क किनारे खड़े दो टेम्पो को टक्कर मार दी, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तर) रवि कुमार सिंह ने बताया, ''अलीपुर थाने को पुलिस पीसीआर से जानकारी प्राप्त हुई कि घने कोहरे के कारण करनाल राजमार्ग पर एक वाहन ने दो अलग-अलग वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची।''

यह भी पढ़ें: जींद में सड़क पर मौत बनकर आई नीलगाय, दो बाइकों की हुई टक्कर, 3 युवकों की मौत 

पुलिस ने दुर्घटना में तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त पाया।

अधिकारी ने बताया कि एक टेम्पो टायर की समस्या के कारण खराब होने के बाद सड़क किनारे खड़ा था। उन्होंने बताया कि टेम्पो के चालक ने अपने एक दोस्त से मदद मांगी, जिसने अपना टेम्पो लाकर पहले वाले वाहन के ठीक पीछे खड़ा कर दिया।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने नीतीश कुमार पर साधा निशाना, रंग बदलने में गिरगिट को दे सकते हैं कड़ी टक्कर 

अधिकारी ने बताया कि कुछ देर बाद हरियाणा से दिल्ली आ रही एक स्कॉर्पियो कार ने इलाके में घने कोहरे के कारण सड़क किनारे खड़े टेम्पो को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि एसयूवी में बैठे बादली गांव के रहने वाले दीपक यादव और गौरव यादव दुर्घटना में घायल हो गए।

सिंह ने बताया, ''दोनों को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उनका बयान लिया जाना बाकी है। मामले की जांच की जा रही है।''

Published : 
  • 29 January 2024, 9:03 PM IST

Related News

No related posts found.