Parliament Session: संसद से सांसदों का निलंबन जारी, लोकसभा से डिंपल यादव समेत 49 MP सस्पेंड, जानिये पूरा अपडेट

admin

संसद के मौजूद सत्र में सांसदों के निलंबन का हर रोज नया रिकार्ड बनता जा रहा है। मंगलावर को लोकसभा से 49 सदस्यों को निलंबित किया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

लोकसभा से 49 MP सस्पेंड
लोकसभा से 49 MP सस्पेंड


नई दिल्ली: संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में सांसदों के निलंबन का सिलसिला जारी है। सांसदों को निलंबन करने का नया रिकार्ड बन गया है। मंगलावर को लोकसभा से 49 विपक्षी दलों के सांसदों को निलंबित किया गया।

सोमवार अब तक निलंबित होने वाले सांसदों की संख्या बढ़कर सोमवार को 141 हो गई है, जिसमें दोनों सदनों के सदस्य शामिल हैं। 

मंगलवार को लोकसभा से निलंबित किये गये सांसदों में समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव के अलावा मनीष तिवारी, शशि थरूर, एसटी हसन, सुप्रिया सुले, चंद्रशेखर प्रसाद, दानिश अली, कीर्ति चिंदबरम, गीता कोड़ा, गुरजीत सिंह समेत कई सांसद शामिल है।

सांसदों के निलंबन के साथ ही लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक के लिये स्थगित कर दी गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले सोमवार को संसद से 67 सांसदों का निलंबन किया गया। राज्य सभा से 34 विपक्षी सांसदों का निलंबन किया गया। पिछले हफ्ते 14 सांसदों का निलंबन किया गया था। इस तरह से सोमवार तक कुल 92 सदस्यों को निलंबित किया जा चुका चुका था, जो मंगलवार को बढ़ गई है।










संबंधित समाचार