सूर्यकुमार यादव बने आईसीसी के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर

डीएन ब्यूरो

भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लगातार दूसरे साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना है ।आईसीसी ने उन्हें इस प्रारूप में भारत के मध्यक्रम की रीढ कहा है । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव
भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव


दुबई:  भारत के आक्रामक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को लगातार दूसरे साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर चुना है ।आईसीसी ने उन्हें इस प्रारूप में भारत के मध्यक्रम की रीढ कहा है ।

यादव ने 2023 में 50 के करीब औसत और 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट से टी20 क्रिकेट में रन बनाये । वह फिलहाल जर्मनी में ग्रोइन की सर्जरी के बाद रिहैबलिटेशन में हैं । वह मार्च में आईपीएल में वापसी कर सकते हैं जिसमें वह मुंबई इंडियंस के लिये खेलेंगे ।

यह भी पढ़ें: पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने रोहित शर्मा को बताया जिम्मेदार कप्तान

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार आईसीसी ने कहा ,‘‘ भारतीय मध्यक्रम की रीढ इस बल्लेबाज ने कई मैच जिताये हैं । लगातार दूसरी बार उन्हें यह पुरस्कार दिया जा रहा है ।’’

यादव ने साल की शुरूआत श्रीलंका के खिलाफ सात रन बनाकर की लेकिन उसके बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है ।

आईसीसी ने कहा ,‘‘ वह लगातार 20 . 40 में रन बनाते रहे और वेस्टइंडीज के खिलाफ 44 गेंद में 83 रन बनाये । उन्होंने फ्लोरिडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 45 गेंद में 61 रन बनाये ।साल के आखिर में कप्तानी का बोझ होने पर भी उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की ।’’

यह भी पढ़ें: ऋषभ पंत ने 20 मिनट तक बल्लेबाजी अभ्यास किया

उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 गेंद में 80 और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 36 गेंद में 56 रन बनाये । इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 में 56 गेंद में 100 रन की पारी खेली । उन्होंने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंद में 112 रन बनाये । यह टी20 क्रिकेट में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक था । रोहित शर्मा ने 2017 में श्रीलंका के खिलाफ 35 गेंद में शतक जड़ा था ।










संबंधित समाचार