सीएम भूपेंद्र पटेल के बेटे की मस्तिष्काघात के बाद सर्जरी, जानिये अब कैसी हालत
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बेटे अनुज पटेल की रविवार को मस्तिष्काघात के बाद सर्जरी की गई और उनकी हालत स्थिर है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
अहमदाबाद: गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बेटे अनुज पटेल की रविवार को मस्तिष्काघात के बाद सर्जरी की गई और उनकी हालत स्थिर है। अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Gujarat: भूपेंद्र पटेल होंगे गुजरात के नए मुख्यमंत्री, बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला
अस्पताल ने स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा,‘‘मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के बेटे अनुज पटेल को मस्तिष्काघात होने के बाद दोपहर दो बजकर 45 मिनट पर के.डी. अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी सर्जरी की गई।’’
बुलेटिन के अनुसार,‘‘उनकी हालत स्थिर है और विशेषज्ञ चिकित्सकों की एक टीम की निगरानी में हैं।’’