यूथ ओलंपिक: भारत के सूरज पवार ने 5000 मीटर पैदल चाल में जीता सिल्वर

भारतीय एथलीट सूरज पवार ने यहां यूथ ओलम्पिक-2018 में 5,000 मीटर वॉक (पैदल चाल) में भारत को रजत पदक दिलाया। डाइनामाइट न्यूज की स्पेशल रिपोर्ट में पढ़ें कैसे तय किया सफर..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 October 2018, 5:41 PM IST
google-preferred

ब्यूनस आयर्स: भारत के सूरज पवार ने तीसरे युवा ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स की 5000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में रजत पदक जीत लिया है। सूरज ने इन खेलों में इस तरह भारत को एथलेटिक्स में पहला पदक दिलाया जिससे भारत की पदक संख्या 11 पहुंच गयी है। सूरज ने 5000 मीटर पैदल चाल स्पर्धा में दो चरणों में 20 मिनट 35.87 सेकंड और 20 मिनट 23.30 सेकंड का समय लिया।

यह भी पढ़ें: यूथ ओलंपिक: अर्जेंटीना और मलेशिया से हारी भारतीय हॉकी टीम.. फिर भी मिला पदक 

सूरज पवार (फाइल फोटो)

 

उनका कुल समय 40 मिनट 59.17 सेकंड रहा जो इक्वाडोर के ऑस्कर पतिन के 40 मिनट 51.86 सेकंड से काफी पीछे था। प्यूर्तो रिको के जान मोरेयू को तीसरा स्थान मिला। भारत को पदक दिलाने के बाद सूरज ने कहा कि उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक, एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों के लिये तैयारी कर पदक जीतना है। भारत का युवा ओलंपिक खेलों में इस संस्करण का यह पहला और ओवरऑल तीसरा एथलेटिक्स पदक है।

यह भी पढ़ें: पृथ्वी और रिषभ ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में लगाई छलांग.. जानिये, कौन कहां पहुंचा 

वर्ष 2010 के पहले संस्करण में अर्जुन ने डिस्कस थ्रो और दुर्गेश कुमार ने पुरूष 400 मीटर बाधा दौड़ में रजत पदक जीते थे। सूरज पहले चरण में दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि दूसरे चरण में जिन वांग को अयोग्य घोषित किये जाने के बाद वह शीर्ष पर रहे थे। दोनों चरण का समय मिलाने के बाद सूरज को रजत पदक हाथ लगा। (यूनीवार्ता)
 

No related posts found.