सुप्रीम कोर्ट ने एकतरफा फैसलों के लिए एनजीटी को लगाई फटकार, जानिए क्या दी नसीहत

डीएन ब्यूरो

उच्चतम न्यायालय ने एक असामान्य आदेश में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को बार-बार ‘‘एकतरफा निर्णय लेने’’ के लिए फटकार लगाई है और आगाह किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी को लगाई फटकार
सुप्रीम कोर्ट ने एनजीटी को लगाई फटकार


नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने एक असामान्य आदेश में राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को बार-बार ‘‘एकतरफा निर्णय लेने’’ के लिए फटकार लगाई है और आगाह किया है कि ‘‘न्यायाधिकरण को औचित्य की अनदेखी से बचने के लिए सावधानी से काम करना चाहिए।’’

ये कड़ी टिप्पणियां न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की पीठ ने दिल्ली के एक उद्यम द्वारा दायर अपील पर अपने फैसले में कीं।

यह भी पढ़ें: एनजीटी ने दिल्ली में 2019 के बाद से केवल 20 प्रतिशत अतिक्रमित वन भूमि खाली कराने पर नाराजगी जताई  ]

यह भी पढ़ें | Supreme Court: युवा कांग्रेस अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास के लिए राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी अग्रिम जमानत

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार उद्यम की ओर से दायर अपील में एनजीटी के दो आदेशों को चुनौती दी गई थी, जिसमें पर्यावरण को प्रदूषित करने के लिए स्वत: संज्ञान के बाद की गई कार्यवाही और बिना सुनवाई का अवसर दिए कंपनी पर जुर्माना लगाया गया था।

पीठ ने 30 जनवरी को यह आदेश दिया था जो बुधवार को अपलोड किया गया।

पीठ ने कहा, ‘‘एनजीटी द्वारा बार-बार एकतरफा निर्णय लेना एक प्रचलित मानदंड बन गया है। न्याय के लिए अपनी उत्साही खोज में, अधिकरण को औचित्य की अनदेखी से बचने के लिए सावधानी से काम करना चाहिए।’’

यह भी पढ़ें | Lalu Yadav: लालू यादव की जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट 25 अगस्त को करेगा सुनवाई, जानिये पूरा मामला

इसमें कहा गया है कि एकतरफा आदेशों का चलन और करोड़ों रुपये का हर्जाना लगाना, पर्यावरण सुरक्षा के व्यापक मिशन में एक ‘‘प्रतिकूल शक्ति’’ साबित हुआ है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पेड़ों की कटाई, एनजीटी ने रक्षा मंत्रालय को नोटिस जारी किया 

पीठ ने कहा कि महत्वपूर्ण बात यह है कि एनजीटी के इन आदेशों को लगातार शीर्ष अदालत से रोक का सामना करना पड़ा है, जिसके परिणामस्वरूप सदस्यों, वकीलों और अन्य हितधारकों द्वारा किए गए ‘‘सराहनीय प्रयासों की पोल खुल गई है।’’










संबंधित समाचार