सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कर्नाटक में कल शाम 4 बजे होगा शक्ति परीक्षण

सुप्रीम कोर्ट से कर्नाटक मामले में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। येदियुरप्पा को शनिवार शाम 4 बजे कर्नाटक विधान सभा में शक्ति परीक्षण कर बहुमत साबित करने को कहा गया है। पूरी खबर..

Updated : 18 May 2018, 11:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक मामले में भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका देते हुए शनिवार शाम को 4 बजे बहुमत साबित करने को कहा है। शीर्ष अदालत के इस फैसले से बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले बीएस येदियुरप्पा समेत भाजपा की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। 

कर्नाटक की सियासत किस कदर करवट बदलेगी इसके लिये सभी को अब कल शाम तक का इंतजार करना होगा। कर्नाटक मामले को लेकर कांग्रेस ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की थी और राज्यपाल द्वारा कम सीटें पाने के बाद भी भाजपा के बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने को चुनौती दी थी। 

यह भी पढे़ं:बहुमत साबित करने तक कोई नीतिगत निर्णय नहीं ले सकेंगे येदियुरप्पा

सुप्रीम कोर्ट की 3 सदस्यीय बेंच के सामने बीजेपी और कांग्रेस-जेडीएस ने अपनी-अपनी दलीलें रखीं। बीजेपी की तरफ से सुप्रीम कोर्ट को वह पत्र भी उपलब्ध कराया गया जो येदियुरप्पा की तरफ से राज्यपाल को भेजा गया था। 

यह भी पढे़ं:सुप्रीम कोर्ट की खास बातें, अभिषेक मनु सिंघवी डाइनामाइट न्यूज पर LIVE

इससे पहले कांग्रेस के वकील अभिषेख मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि कांग्रेस शनिवार को बिना किसी देरी के फ्लोर टेस्ट के लिए तैयार है।

 

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि प्री-पोल अलायंस और पोस्ट-पोल अलायंस दोनो ही अलग है। इसलिए इसका परीक्षण सदन में फ्लोर टेस्ट के जरिए ही होगा। 

 

Published : 
  • 18 May 2018, 11:44 AM IST

Related News

No related posts found.